Wednesday, December 19, 2012

द्रौपदी के विवाह का रहस्य | The Secret of Draupdi's Marriage

Whoever reads MAHABHARAT should always be surprised to know that Draupdi is married to FIVE Pandavas..! However Markandeya Puran answers this question in its begining when Saint Jaimini askes the same question to Shri Markandeya Rishi. Below is the Hindi Tanslation of the same.


पक्षियों ने कहा -- ब्राह्मण ! पूर्वकाल में त्वष्टा प्रजापति के पुत्र विश्वरूप इन्द्र के हाथ से मारे गये थे, इसलिए ब्रह्महत्या ने इन्द्र को धर दबाया। इससे उनके तेज को बड़ी क्षति हुई। इस अन्याय के कारण इन्द्र का तेज धर्मराज के शरीर में प्रवेश कर गया, अत: इन्द्र निस्तेज हो गये। तदनन्तर अपने पुत्र के मारे जाने का समाचार सुनकर त्वष्टा प्रजापति को बड़ा क्रोध हुआ। उन्होंने अपने मस्तक से एक जटा उखाडकर सबको सुनते हुए यह बात कही -- ' आज देवताओं सहित तीनो लोक मेरे पराक्रम को देखे। वह खोटी बुद्धि वाला ब्रह्मघाती इन्द्र भी मेरी शक्ति का साक्षात्कार कर ले; क्योंकि उस दुष्ट ने अपने ब्राह्मणोचित कर्म में लगे हुए मेरे पुत्र का वध किया है।' यों कहकर क्रोध से आँखें लाल किये प्रजापति ने वह जटा अग्नि में होम दी। फिर तो उस होम कुण्ड से वृत्र नाम का महान असुर प्रकट हुआ, जिसके शरीर से सब ओर से आग की लपटें निकल रही थी। विशाल देह, बड़ी बड़ी दाडें कटे छ्टे कोयले के ढेर की भांति शरीर का रंग था। उस महान असुर वृत्रासुर को अपने वध केलिए उत्पन्न देख इन्द्र भय से व्याकुल हो गये

। उन्होंने संधि की इच्छा से सप्त-ऋषियों को उसके पास भेजा। सम्पूर्ण भूतों के हित साधन में लगे रहने वाले वह महाऋषि बड़ी प्रसन्नता के साथ गये और उन्होंने कुछ शर्तों के साथ इन्द्र और वृत्रासुर की मित्रता करा दी। इन्द्र ने संधि की शर्तों का उल्नघ्न्न करके जब वृत्रासुर को मार डाला, तब पुण: उन पर ब्रह्महत्या का आक्रमण हुआ। उस समय उनका सारा बल नष्ट हो गया। इन्द्र के शरीर से निकला हुआ बल वायुदेव में समा गया।
तदनन्तर जब इंद्र ने गौतम का रूप धारण करके उनकी पत्नी अहल्या के सतीत्व का नाश किया, उस समय उनका रूप भी नष्ट हो गया। उनके अंग-प्रत्यंग का लावण्य जो बड़ा ही मनोरम था, व्यभिचार - दोष से दूषित देवराज इन्द्र को छोडकर दोनों अश्वनी-कुमारों के पास चला गया। इस प्रकार इन्द्र  अपने धर्म, तेज, बल और रूप से वंचित हो गया। यह जानकर देत्यों ने उन्हें जीतने का उद्योग आरम्भ किया।

महामुने! उन दिनों पृथ्वी पर जो अधिक पराक्रमी राजा थे, उन्ही के कुलों में देवराज को जीतने की इच्छा रखने वाले अत्यंत बलशाली देत्य उत्पन्न हुए। कुछ काल के अनन्तर यह पृथ्वी पाप के भारी भार से पीड़ित हो मेरु पर्वत के शिखर पर, जहाँ देवताओं की दिव्य सभा हे, गयी। वहां पहुंचकर उसने दानवों और देत्यों से होने वाले अपने खेद का कारण बताया। वह बोली -- " देवताओं! आपने पूर्वकाल में जिन महापराक्रमी असुरों का वध किया हे, वे सब इस समय मनुष्य लोक में जाकर राजाओं के घर में उत्पन्न हुएँ हैं। ऐसे देत्यों की अनेक अक्षौहिणी सेनायें हैं। मैं उनके भार से पीड़ित होकर नीचे की ओर धंसी जाती हूँ। आप लोग ऐसा कोई उपाय करें जिससे मुझे शांति मिले।"

पक्षी कहते हैं -- पृथ्वी के यूं कहने पर सम्पूर्ण देवता अपने अपने तेज के अंश से पृथ्वी पर अवतार लेने लगे। उनके अवतार के दो ही उदेश्य थे, प्रजाजनों का उपकार और पृथ्वी के भार का अपहरण। इन्द्र के शरीर से जो तेज प्राप्त हुआ था, उसे स्वय धर्मराज ने कुंती के गर्भ में स्थापित किया। उसीसे महातेजस्वी राजा युधिष्ठिर का जन्म हुआ। फिर वायुदेव ने इन्द्र के ही बल को कुंती के उदर में स्थापित किया। उससे भीम उत्पन्न हुए। इन्द्र  के आधे अंश से अर्जुन का जन्म हुआ। इसी प्रकार इन्द्र  का ही सुंदर रूप अक्ष्वनी कुमारों द्वारा मादी के गर्भ में स्थापित किया गया था, जिससे अत्यंत कान्तिमान नकुल और सहदेव उत्पन्न हुए। इस प्रकार देवराज इन्द्र पांच रूपों में अवतीर्ण हुए। उसकी पत्नी शची ही महाभागा कृष्णा के रूप में अग्नि से प्रकट हुई। अत: कृष्णा एकमात्र इन्द्र  की ही पत्नी थी और किसी की नहीं। योगीश्वर भी अनेक शरीर धारण कर लेते हैं। फिर इन्द्र तो देवता हैं, उनके पाच शरीर धारण कर लेने में क्या आश्चर्य है। इस प्रकार पांच पांडवों की जो एक पत्नी हुई, उसका रहस्य बताया गया।

Below is the English version of the same Story...

The Birds said: Formerly the Patriarch Tashta had a son by name Trisira; (once) performing austerities with his head downwards he was slain by Indra in fear.  O Brahman, Tashta's son being slain, Indra's energy suffered impairment being greatly assailed by the sin of Brahmanacide. On account of this iniquity Indra's energy entered into righteousness  (Dharma) - and his energy having entered into righteousness Indra became shorn of it. Thereupon hearing of the destruction of his son the Patriarch Tashta, worked with anger, tore a mattedlock and said: "Let the three worlds with the deities behold my prowess to-day; let also the wicked-minded chastiser of Paka, who has ?slain a Brahmana, witness it also, by whom my son, engaged in his own penances, has been killed." Saying this, he, having his eyes reddened with anger, offered the matted-locks to fire. Thereupon arose a mighty, hugebodied Asura, Vritra, engarlanded by flames, having huge teeth and resembling a mass of crushed collyrum. Being impregnated by the energy of Tashta, the highly powerful enemy of Indra, of incomparable energy, daily grew in strength like the course of an arrow. Beholding the mighty Asura Vritra for his own destruction, Sakra, stricken with fear, sent the seven Rishis for making a peace. The sages, ever engaged in the well-being of all creatures with a glad heart, arranged for a conditional treaty between him and Vritra.

When disregarding the condition Vritra was slain by Indra, his strength became enfeebled on account of his being assailed by the sin of Vritra's destruction. The strength driven out of Sakra's body entered into air, all-spreading, invisible and the deity presiding over all prowess.  When assuming the form of Goutama, Sakra, the lord of the celestials, ravished Ahalya, his beauty disappeared. The grace of his limbs which was highly charming, leaving the wicked king of the deities, resorted to Nasatyas (the twin sons of Aswini). Knowing that the king of the celestials was shorn of virtue and energy and deprived of strength and beauty the Daityas addressed themselves for vanquishing him. O great ascetic, being desirous of vanquishing the king of the celestials, the highly powerful Daityas were born in the races of mighty monarchs. Once on a time, the earth, assailed by her load, went to the summit of the mount Meru where there was an assembly of the celestials.  She, distressed with a heavy load, communicated to them the cause of her affliction arising from the Daityas, the sons of Danu. "All those powerful Daityas, who had been destroyed by you, have been born in the region of men in the houses of the kings. They are great many Akshouhini (in number) - distressed by them I am going down; do you so arrange therefore, O celestials, that I may attain to peace."

THE BIRDS said: - Thereupon dividing their energy the celestials descended on earth from their own region for protecting creatures and relieving the earth of her burden. Then the deity Dharma put the energy of Indra's body in Kunti and then was born the highly energetic king Yudhisthira. The God of Wind gave away his energy and Bhima was born; and Partha (Arjuna) the conqueror of the god of riches was born from a half of Sakra's energy. The highly effulgent twins resembling Sakra were born from Madri. In these five ways did the Divine performer of hundred sacrifices incarnate himself. His great wife came out from fire as Krishna. Krishna was the wife of Sakra and of none else. The great Yogis can convert their body into many. We have thus described to you how one became the wife of the five. Hear how Valadeva went to the Saraswati.

No comments:

Post a Comment